सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

आगरा :- पीआरडी जवान एवं समाजसेवी राजकुमार माहौर के नेतृत्व में आगरा जनपद के पीआरडी जवानों ने उपनिदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल आगरा मण्डल विवेक चन्द्र श्रीवास्तव का नवीन तैनाती के बाद आगरा आने पर बुके एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और शुभकामनाएँ भी प्रेषित की। 

इस मौके पर प्रेम शंकर गौतम DO PVD, विक्रम सिंह व०स०, आलोक माहेश्वरी, हिमांशी अग्रवाल, शषी सोलंकी, रवि अरेला, सुरेश प्रताप सिंह, नीतेश तंवर BO, शेषकुमार एडवोकेट, लाखन सिंह, जयदेव सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, रामकिशन, हरीसिंह, मनोज शर्मा, विदेश कुमार, विहारीलाल, सोमवीर, हरीमोहन, सत्यप्रकाश आदि पीआरडी जवान उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post