रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- मोदीनगर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष पं0 जीतू शर्मा के नेतृत्व में हाथरस घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र शर्मा ने कहा ऐसी घटनाएं जिसमें इतनी बड़ी संख्या में जान गई ये जिला प्रशासन की नाकामी का नतीजा है।
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष पं0 जीतू शर्मा ने कहा कि हाथरस की घटना योगी सरकार की नाकामी और विफलता का नतीजा है सरकार की नाक के नीचे इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान चले जाना शर्मनाक है सरकार मृतकों को 5 5 लाख का मुआवजा दे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष युवजन सभा जीतू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष सचिन दीक्षित, राष्ट्रीय सचिव मोहित कौशिक, प्रदेश सचिव शाक़िर हुसैन मुश्ताक, जिला उपाध्यक्ष अकरम सलमानी, मीडिया प्रभारी सूरज भारद्वाज, जिला सचिव आरिफ सलमानी, यश कुमार, मुकेश कुमार जाटव आदि लोग मौजूद रहे।