सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी में स्थित श्री शिव बालाजी धाम मंदिर में पिछले 7 दिनों से चल रही श्रीमद्भागवत कथा का समापन हो गया। बुधवार को भागवत कथा के समापन पर प्रातः 8 बजे हवन का आयोजन किया गया। हवन संपूर्ण होने के बाद सोसाइटी में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
बता दें कि 17 जुलाई से सोसाइटी में हरिभक्तों के सहयोग से संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक पं. संजीव शर्मा ने भागवत का पाठ किया। उन्होंने भागवत के समापन पर सभी लोगों को अपने जीवन में अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित किया। पं. संजीव शर्मा ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का अनुसरण मनुष्य को मोक्ष की ओर ले जाता है। इस अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।