सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- तानिया क्रिकेट अकैडमी व एनएसजी मोरटी के बीच 30 ओवर का मैत्रीपूर्ण मैच हुआ। मैच में तानिया क्रिकेट अकैडमी ने एनएसजी मोरटी को आसानी से 74 रन से हरा दिया। मैच एनएसजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमें टॉस जीतकर तानिया क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम 29.3 ओवर में 198 रन बनाकर आउट हो गई। 

रमन ने सबसे अधिक 43 रन दिए। अबु बाकर ने 37 व पुष्कर यादव ने 30 रन का योगदान दिया। शौर्य, युवराज सिंह राजपूत व सूरज सिंह नेगी को 2.2 विकेट मिले। 199 रन के लक्ष्य के जवाब में एनएसजी मोरटी 24.3 ओवर में 124 रन बनाकर ही आउट हो गया। प्रथम ने 33 व आर्यन ने 32 रन का योगदान दिया। वंश माहेश्वरी व निहान गिरधर ने 3.3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच वंश माहेश्वरी को दिया गया।
Previous Post Next Post