सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद (सुशील कुमार शर्मा) : रोटरी क्लब साहिबाबाद द्वारा आज दिनांक 23 जुलाई 2024 को प्रातः 10:00 बजे से जैनमती उजागरमल जैन इंटर कॉलेज, कवि नगर, गाजियाबाद में वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गाजियाबाद के सहयोग से कॉलेज के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य जांच हेतु हीमोग्लोबिन चेक अप कैंप लगाया गया तथा छात्राओं के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का अधिष्ठापन किया गया l छात्राओं की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु गाजियाबाद की जानी-मानी चिकित्सक डॉ मधु गुप्ता ने अपने संबोधन में हीमोग्लोबिन बढ़ाने से संबंधित सलाह दी l इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 की प्रथम महिला रोटेरियन मुक्ता शर्मा ने रिबन काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया l कार्यक्रम में 170 बच्चों के हीमोग्लोबिन की जांच की गई एवं मानक से कम हीमोग्लोबिन वाले बच्चों को उनका हीमोग्लोबिन कैसे बढ़ाए के संबंध में सलाह दी गई l
इसके उपरांत मानव शिशु सदन आंचल, गांधीनगर गाजियाबाद , जो कि मानसिक रूप से दुर्बल बच्चों हेतु के विकास हेतु एक प्रशिक्षण केंद्र है, के उपयोग के लिए 80 लीटर क्षमता का एक वाटर कूलर, रोटरी क्लब साहिबाबाद की ओर से डोनेट किया गया l इस कार्यक्रम का उद्घाटन भी रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 की प्रथम महिला रोटेरियन मुक्ता शर्मा द्वारा किया गया l
रोटरी क्लब साहिबाबाद के इन कार्यक्रमों में रोटेरियन पारुल त्यागी, रोटेरियन मनोज गर्ग एवं रोटेरियन प्राची गर्ग, असिस्टेंट गवर्नर रोटरी जोन 16, क्लब अध्यक्ष रोटेरियन वीरेंद्र सिंह, रोटेरियन विभा सिंह, रोटेरियन आशीष दास,रोटेरियन निर्मल सिंह, रोटेरियन अनीता सिंह, रोटेरियन अरुण शर्मा, रोटेरियन अश्वनी कुमार,रोटेरियन शलभ अग्रवाल, रोटेरियन तरु अग्रवाल, रोटेरियन आरपी महेश्वरी, रोटेरियन पूजा गुप्ता, श्रीमती सीमा सिसोदिया, प्रधानाचार्य जैनमति उजागरमल इंटर कॉलेज सहित कॉलेज के अध्यापक एवं स्टाफ, मानव शिशु सदन की प्रबंधक जनक गुप्ता, ट्रस्ट के सदस्य अशोक जैन का सहयोग रहा।