सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
आगरा :- आशा/आशा संगिनी कर्मचारी संगठन जनपद शाखा- आगरा की जिला अध्यक्ष पप्पी धनगर के नेतृत्व में भारतीय मजदूर संघ की 70वीं वर्षगांठ प्राथमिक विद्यालय नंदपुरा देवी रोड पर मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता मास्टर पदम सिंह जी ने की इस मौके पर संघ का ध्वजारोहण किया गया, संघ के संस्थापक ठेंगड़ी जी के पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लिया इस मौके पर संघ के मुख्य संरक्षक राजेश धनगर, श्रीमती अनीता त्यागी, श्रीमती मछला, श्रीमती रितु, श्रीमती प्रीति कुशवाहा, श्रीमती पिंकी श्रीमती ललिता, श्रीमती रेणु आदि संगठन की पदाधिकारी बहने मौजूद रही।