रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- श्री आदर्श धार्मिक रामलीला कमेटी (रजि०), संजय नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव चौधरी द्वारा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद से ही एक नई पहल चलाई जा रही है की कमेटी के प्रत्येक संरक्षक के जन्मदिवस पर कमेटी द्वारा रामलीला मैदान के आस-पास वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
अब इसी क्रम में संजय नगर रामलीला कमेटी द्वारा अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्रीय पार्षद उमेश (पप्पू नागर) के जन्मदिवस को भी सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए वृक्षारोपण अभियान चलाकर जन्मदिवस मनाया गया। कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत मैदान के आस-पास विभिन्न छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के अंत मे पार्षद पप्पू नागर द्वारा वहाँ उपस्थित कमेटी के सभी सदस्यों व स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद पप्पू नागर के अतिरिक्त कमेटी के अध्यक्ष संजीव चौधरी, कोषाध्यक्ष तरुण शर्मा, मुख्य संरक्षक मोहन सिंह रावत, रविंद्र सिंह राणा, किरणपाल तेवतिया, अमरदत्त शर्मा, अशोक चाँदीवाल, सतपाल सिंह देशवाल, पूनम शर्मा, हरेंद्र यादव एवं अन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।