रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन और कोषाध्यक्ष सतीश बंसल ने नवनियुक्त राज्य कर आयुक्त डॉ.नितिन बंसल आई ए एस से उनके कार्यालय लखनऊ में एक शिष्टाचार भेंट की, गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल और की ओर से उनको पुष्प गुच्छ भेंट करके  स्वागत किया बधाई दी और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। स्वागत के बाद राज्य कर आयुक्त के साथ एक सूक्ष्म बैठक में डॉ.अतुल जैन ने राजस्व बढ़ाने और व्यापारियों और उद्यमियों की असुविधाओं को दूर करते हुए जीएसटी में कुछ सरलीकरण हेतु सुझाव दिए और राज्य कर आयुक्त को अवगत कराया गया कि जिन मामलों में ई इनवॉइस बनाया जाता है उसमें व्यापारी को या उद्यमी को दोबारा से इस माल की बिक्री के संबंध में ई वे बिल बनाने की बाध्यता नहीं होनी चाहिए यह जटिलता समाप्त की जानी चाहिए ।

एक अन्य समस्या रखते हुए डॉ.अतुल कुमार जैन ने सुझाव दिया कि यदि क्रेता ने एक पंजीकृत डीलर से कोई माल खरीदा है और उस बिक्री को  विक्रेता द्वारा मासिक विवरणी में 2 ए में भी वह दर्शाया गया है तब इस बिक्री और खरीद के उपरांत यदि विक्रेता अस्तित्व में नहीं पाया जाता या उसकी खरीद बोगस पाई जाती है तो क्रेता को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए और उस पर किसी भी प्रकार की कर भुगतान की जिम्मेदारी नहीं डाली जानी चाहिए ।
इसके अतिरिक्त अन्य व्यावहारिक पहलुओं पर भी चर्चा हुई और सभी बातों को आयुक्त डॉ.नितिन बंसल आई ए एस ने बड़े ही ध्यान से सुना और उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए आश्वस्त किया कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। डॉ.अतुल कुमार जैन एवं सतीश बंसल ने राज्य कर आयुक्त का सभी बातों को ध्यान से सुनकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Previous Post Next Post