रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- आस्था की नगरी हरिद्वार में बम बम भोले के जयकारों से समूचा क्षेत्र गूंज रहा है। कावड़ यात्रा के अंतिम पड़ाव में डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। लाखों की संख्या में डाक कांवड़िये वाहन लेकर हरिद्वार नगरी आ रहे हैं।
हरिद्वार नगरी में कावड़ यात्रा के अंतिम चरण में लाखों की संख्या में डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा। जिसके कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। कांवड़ियों के वाहन रुक-रुक कर आगे बढ़ रहे हैं। डाक कांवड़ियों के वाहनों के कारण हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे पर कई घंटे का जाम लगा रहा। लाखों की संख्या में शिव भक्त हर की पौड़ी से जल लेकर नीलकंठ के लिए रवाना हुए। जिसके कारण हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगने से के कारण कई घंटे जाम की स्थिति बनी रही। गाड़ियों के भीड़ के चलते हाईवे भी छोटा नजर आ रहा। डाक कांवड़ियो की भीड़ के चलते वाहन रैग रैग कर चल रहे थे।
हरिद्वार क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला से सर्वानंद घाट तक जाम की स्थिति बनी रही। डाक कांवड़ियों के चार पहियों वाहनों के अलावा दो पहिया वाहनों की संख्या में भी निरंतर वृद्धी होती रही। वही पुलिस प्रशासन भी मुस्तादी के साथ डाटा रहा। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल स्वयं अपनी टीम के साथ हाईवे पर मोर्चा संभाले हुए नजर आए। अनुमान के मुताबिक लगभग 5 लाख के करीब कांवड़ियों के आगमन की सूचना है। कावड़ यात्रा के अंतिम पड़ाव पर पुलिस कर्मी मुस्तादी के साथ ड्यूटी करते हुए नजर आए।