सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- राजनगर निवासी व श्री सनातन धर्म मंदिर राजनगर के कोषाध्यक्ष भूपेंद्र चित्तौडिया ने इस वर्ष भी कांवड़ चढाई। उन्होने हरिद्वार से गंगाजल लाकर श्री सनातन धर्म मंदिर राजनगर में कांवड़ भगवान शिव को अर्पित की। भूपेंद्र चित्तौडिया ने बताया कि कांवड़  लेने के लिए वे 1 अगस्त को दोपहर बाद बाइक से हरिद्वार गए थे और 2 अगस्त को सुबह हरिद्वार में गंगा जी में स्नान करके गंगाजल लेकर दोपहर 2.30 बजे सनातन धर्म मंदिर पहुंचे। उन्हेांने पहले त्रयोदशी का जल चढ़ाया और उसके बाद 4 बजे चतुर्दशी यानि श्रावण शिवरात्रि का जल चढ़ाया। भगवान शिव की कृपा से वे हर वर्ष कांवड़ लाकर भगवान शिव को अर्पित कर रहे हैं। वे 13 वर्ष से कांवड़ ला रहे हैं।
Previous Post Next Post