सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- तुराब नगर में रविवार को शैली ट्रेडर्स के डिजाइनर लहंगे, साड़ी, सूट, गाउन का एक्सक्लूसिव शोरूम खुला। शोरूम का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. ऋचा सूद ने रिबन काटकर किया। 

शोरूम में सभी वर्गों की रेंज के हिसाब से डिजाइनर लहंगे, साड़ी और सूट समेत रेडिमेड गारमेंट उपलब्ध है। डॉ. ऋचा सूद ने भी डिजाइनर लहंगे की तारीफ की है। इस अवसर पर शोरूम की मालिक महक शर्मा, करन शर्मा, अमन शर्मा, अजय शर्मा, रश्मि शर्मा, राजू छाबड़ा आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post