सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- जीआर स्टेडियम पर खेले जा रहे जेके अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में जीएमएस स्पोटर्स को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पडा। टीम को वीआर इलेविन ने 5 विकेट से हरा दिया। जीएमस स्पोटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व 32 ओवर में 67 रन पर आउट हो गया। कप्तान निर्वाण ने 22 रन, शंकर ने 17 रन व देवज्ञ ने 14 रन का योगदान दिया।
शुभम ने आठ ओवर में 6 रन देकर 5 लिए। उत्सव को 2 विकेट मिले। वीआर इलेविन ने 25 ओवर में 5 विकेट पर 70 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। हार्दिक कुमार ने नाबाद 41 रन की पारी खेली। अवि शर्मा ने 8 ओवर में 6 मेडन रखते हुए सिर्फ 5 रन दिए और 4 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभम व मैन ऑफ द फाइटर का पुरस्कार अवि शर्मा को दिया गया।