सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- डिफेंडर्स सीजन 2 टी 20 का सुपर लीग मैच शार्कस इलेविन व ऑल स्टार चैपियंस गाजियाबाद के बीच खेला गया। मैच में शार्कस इलेविन 2 विकेट से विजयी रही। न्यू क्रिकेज पर खेले गए मैच में शार्कस इलेविन ने टॉस जीता और ऑल स्टार चैंपियंस गाजियाबाद को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। ऑल स्टार चैंपियंस गाजियाबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 187 रन बनाए। दिवाकर त्यागी ने 25 गेंद पर 9 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली। तस्ण ने 36 गेंद पर 8 चौकों व 2 छक्कोंकी मदद से 56 रन बनाए।
हितेश ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। शार्कस इलेविन ने 19.2 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीत लिया। अंकित सक्सेना ने 24 गेंद पर 4 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 44 रन, शुभम खन्ना ने 21 गेंद पर एक चौके व 4 छक्कों की मदद से 37 रन व कप्तान आकाश पांडे ने 18 गेंद पर 3 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। भानु ठाकुर ने 24 रन का योगदान दिया। रविश वर्मा ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हितेश को दियागया।