सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- टीम हम एवं बहुजन समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन। ज्ञापन में अवगत कराते हुए बताया कि बार एसोसिएशन गाजियाबाद मे वर्ष-2024-25 की कार्यकारणी चुनाव 19 जुलाई 2024 को सम्पन्न हुआ था जिसमे सचिव पद के प्रत्याशी हरेन्द्र गौतम जो अनुसूचित जाति से है को सर्वाधिक वोट प्राप्त हुए थे लेकिन हरेन्द्र गौतम अनुसूचित जाति का होने के कारण उन्हे हराने के उददेश्य से नियम विरुद्ध जाकर वोटो कि गिनती छ बार की गई लेकिन प्रत्येक बार हरेन्द्र गौतम की वोट अन्य प्रत्याशीयो से अधिक रही।
अन्य पदो पर तो विजयी प्रत्याशीयो की घोषणा कर दी गई लेकिन हरेन्द्र गौतग के साथ जातीय भेदभाव करते हुये उन्हे विजयी घोषित नही किया गया, आजादी के लगभग 77 वर्षों बाद भी दिल्ली के समीप एन.सी. आर गाजियाबाद मे इस तरह का जातीय भेदभाव यह दर्शाता है कि पूरे देश में अनुसूचित जाति के लोगो के साथ किस तरह का अत्याचार व उत्पीडन हो रहा है। हरेन्द्र गौतम के साथ किया गया जातीय भेदभाव बहुत दुखःद घटना है जिससे बहुजन समुदाय के लोग सहन नही करेगे । इस ज्ञापन के माध्य से यह अपील की जाती है कि स्वय उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए हरेन्द्र गौतम के साथ न्याय करे जिससे बहुजन समुदाय का विश्वास कानून पर बना रहे।
ज्ञापन देते वक्त मुख्य रूप से अजय प्रधान, प्रणवीर सिंह व्यास, प्रवेश कुमार, सुंदर पाल गौतम ,ब्रज गौतम, पंकज कुमार, मुकेश गौतम, प्रसनजीत गौतम ,उमेश कुमार, मुकेश कुमार एडवोकेट ,ओमवीर एडवोकेट, योग सिंह, स्वराज भान आदि उपस्थित रहे।