रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- श्रीराम गौरव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स लाल कुआं पर युवा भाजपा नेता सौरभ यादव के दादाजी प्रधान छिद्दा सिंह यादव की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अनेको गणमान्यो व्यक्तियों जिनमे शाहपुर बमहेटा ग्राम के सबसे अधिक आयु के भूतपूर्व प्रधान लीलाधर प्रधान, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बलदेव राज शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष भाजपा अमरदत्त शर्मा, पूर्व विधायक कृष्णवीर सिंह सिरोही, राष्ट्रीय व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित अशोक भारतीय, बाल ज्योति पब्लिक स्कूल चैयरमैन गजेंद्र यादव, राजन यादव (भट्टे वाले), सुभाष युवा मोर्चा संयोजक सतेंद्र यादव, रिटायर्ड एडिशनल सेक्रेटरी गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ओमवीर वीरबाल, वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर चंद्रभान सिंह, वरिष्ठ लोक दल नेता राकेश प्रमुख, बल्लू प्रधान, कालूराम भट्टे वाले आदि ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नजदीक उनकी प्रतिमा के पास हवन करके, पुष्पांजलि करके, श्रद्धांजलि दी तथा उसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ।

प्रधान चौधरी छिद्दा सिंह यादव की 19वी पुण्यतिथि पर प्रकृति को बचाने के लिए, प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए, प्राकृतिक संतुलन बनाने के लिए विभिन्न पौधों सहित लगभग 19 से ज्यादा पौधों को लगाकर उन्हें पालने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी ने नम आंखों से प्रधान चौधरी छिद्दा सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी और सभी वरिष्ठ लोगों ने इस दौरान सभी से आहवान किया जिस प्रकार चौधरी छिद्दा सिंह यादव ने अपने जीवन काल में समाजहित कार्य किए हैं उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम सभी को अपना सामाजिक दायित्व निभाना चाहिए।

इस दौरान  किसान नेता रामप्यारे यादव, दुर्ग पाल सिंह, समाजसेवी राजवीर गिरी, रामवीर मुखिया, मुन्ना यादव (फार्म वाले), धनेश यादव, महेश यादव, रविंद्र यादव, संजय (कृष्णा टेंट), प्रेम सिंह यादव, जयवीर सिंह, मोहित चंदेला, जितेंद्र सैन, दीपक शर्मा, प्रमोद यादव, जितेंद्र त्यागी, कृष्णा शुक्ला, रुद्र यादव, विपिन राणा, मयंक सक्सेना, अब्दुल रहमान, दीपु सोनी, श्याम आदि सैकड़ो की संख्या में स्थानीय निवासी व खिलाड़ी शामिल रहे।
Previous Post Next Post