रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- स्वीडन में संपन हुई स्पेशल ऑलम्पिक द गोठिया फुटबाल चेपिनशिप 2024 की विजेता भारत की टीम के प्रमुख खिलाड़ी एवं आनंद ट्रेनिंग सेंटर के छात्र आबिद खान का ट्रेनिंग सेंटर में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी स्पेशल ओलम्पिक भारत उत्तरप्रदेश के फाईनेस एडवांइजर ललित जायसवाल मुख्य अतिथि व ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्षा शिवानी जैन अथिति रही। चैम्पियनशिप के फाईनल मैच के बारे में आबिद ने बताया की भारत की टीम ने डेनमार्क को हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया है जिसमें उन्होंने भी गोल किया था।
मुख्य अतिथि ललित जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा की आबिद ने न केवल आनंद ट्रेनिंग सेंटर बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया की इस टीम में उत्तरप्रदेश से आबिद के साथ ही कानपुर के भी एक खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया था जिनके सम्मान में मथुरा में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसमें स्पेशल ओलम्पिक की राष्ट्रीय अध्यक्ष ड़ा. मल्लिका नड्डा मुख्यातिथि रहेंगी।
ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष शिवानी जैन ने अपने सम्बोधन के माध्यम से ट्रेनिंग सेंटर के बच्चों को प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में संस्था के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में प्रिसिपल सिस्टर उशस, मदरजी बेटसी, साइकलोजिस्ट संजीव कुमार, ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के महासचिव सचिन सोनी,दिव्यांशु सिंघल,धीरज त्यागी, स्पीच थेरेपिस्ट सुनील यादव सेंटर के बच्चे, उनके अभिभावक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।