◼️समरकूल की ओर से प्रतिनिधि के रूप में अजय माथुर ने प्राप्त किया सांसद मनोज तिवारी से प्रतीक चिन्ह 

◼️दिल्ली स्थित होटल "हालीडे इन" में दैनिक जागरण की काफी टेबल बुक "वोकल फार लोकल" के विमोचन अवसर पर आयोजित किया गया था सम्मान कार्यक्रम 



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- बृहस्पतिवार को दैनिक जागरण की ओर से दिल्ली के मयूर विहार स्थित होटल हालीडे इन में दैनिक जागरण की ओर से काफी टेबल बुक वोकल फार लोकल का विमोचन किया गया। जिसमें उत्तर भारत के उन 25 सफल उद्योगपतियों को सम्मिलित किया गया, जिन्होंने अपने दम पर फर्श से अर्श तक का सफर करते हुए उद्योग जगत में अपना नाम उच्च शिखर पर स्थापित किया है। इसमें समरकूल होम एप्लायसेंज लिमिटेड के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता का नाम मुख्य रूप से सम्मलित रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उघोग जगत देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं। तथा आपकी सफलता पर ही देश की प्रगति निर्भर होती है। एनडीए की सरकार ने उघोगपतियों की अनेकों कठिनाइयों को दूर किया है। ताकि नयी उघोग ईकाइयों को लगाने और स्थापित उघोगों को सुलभता प्रदान की जा सके। इस अवसर पर समरकूल के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता की ओर से प्रतिनिधि के रूप में अजय माथुर ने सम्मान प्रतीक चिन्ह प्राप्त किया।
Previous Post Next Post