सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

यूपी/नोएडा :- मयूर स्कूल नोएडा के शूटर शौनिद गुप्ता को प्री.नेशनल्स के लिए चुना गया है। इस उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। शौनिद गुप्ता ने 47 वीं उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था। प्रतियोगिता का आयोजन 5 जुलाई से 14 जुलाई तक डॉण् करणी सिंह शूटिंग रेंज, दिल्ली में किया गया था। मयूर स्कूल नोएडा के शूटर शौनिद गुप्ता ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए उनको प्री.नेशनल्स के लिए चुना गया। वेस्ट ईगल शूटिंग अकादमी की डायरेक्टर पारुल मलिक ने शौनिद गुप्ता को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। कोच सरफराज भी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post