सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- आरडब्ल्यूए राजनगर द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कम्युनिटी सेंटर में हुए समारोह में ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया गया। सभी ने देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने की शपथ भी ली। पार्षद प्रवीण चौधरी, पार्षद अजय शर्मा, संस्था के अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता व महामंत्री प्रभाकर त्यागी ने ध्वजारोहण किया।
समारोह में मान सिंह व उनकी पत्नी आशा देवी को वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूरे करने पर गोल्डन जुबली कपल्स सम्मान से सम्मानित किया गया। पार्षद प्रवीण चौधरी, पार्षद अजय शर्मा, संस्था के अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता व महामंत्री प्रभाकर त्यागी ने उन्हें माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया। संस्था के संयोजक एडवोकेट भूपेंद्र चित्तौडिया भी मौजूद रहे।