रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों के कारण उपभोक्तओं का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। पिछले कई माह से उपभोक्ताओं का 30 हजार से 80 हजार रुपये तक के बिल थमा दिए गए हैं। इस बारे में उपभोक्ताओं व आरडब्लूए ने विद्युत विभाग के आलाधिकारियों से शिकायत की है। इस बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित उपभोक्ता रश्मि चौधरी ने बताया कि एमआरआई से बिल निकालने के बावजूद भी उनका इस माह का बिल 82 हजार रुपये आया है। इसके अलावा इंदु श्रीवास्तव का बिल 34 हजार व सुरेंद्र राजपूत का बिल 52 हजार रुपये आया है।
रश्मि चौधरी ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है, लगातार तीसरी बार उन्हें गलत बिल थमाया गया है। शुक्रवार को आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी , जी सी गर्ग, सुरेंद्र सिंह राजपूत, डी सी जैन, गौरव बंसल एसडीओ दिलीप कुमार कटिहार से मिले और उन्हें इस समस्या से अवगत कराते हुए एक शिकायती पत्र भी सौंपकर शीघ्र निस्तारण की मांग भी की है। रश्मि चौधरी ने बताया कि उपभोक्ताओं के शोषण के इस मामले में ट्विटर पर भी ऊर्जा मंत्री व अधिकारियों से भी शिकायत की जाएगी। आरडब्लूए सचिव ए के जैन ने भी एक शिकायती पत्र एक्सईएन व चीफ इंजीनियर को लिखकर उपभोक्ताओं का मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा है कि इन गलत आ रहे बिलों के कारण यदि किसी भी निवासी को कोई परेशानी होती है या उसका कनेक्शन काटा जाता है तो उसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। एसडीओ दिलीप कटिहार ने बताया कि नेहरू नगर डिवीजन में मशीन के द्वारा 502 बिल गलत हो गए हैं जो सही कर दिये जाएंगे।