◼️आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- देश की आजादी के 78 वें वर्ष के अवसर पर राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने सोसायटी के सेंट्रल पार्क में ध्वज फहरा कर सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। आजादी के जश्न में देशभक्ति के तरानों पर सभी लोग आनन्द से झूमते नजर आए। वहीं राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित कवि डॉ जगदीश वर्मा ने भी देशभक्ति की कविताएं सुनाकर शहीदों को नमन किया।
गुरुवार को राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने सोसायटी परिसर के सेंट्रल पार्क में तिरंगा फहराया। महिलाओं व बच्चों ने अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के मतवाले शहीदों को शत शत नमन है। देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करने के लिए सैकड़ों महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन महापुरुषों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। वहीं मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने कहा कि आजादी हमारा अधिकार है केवल ये कहने से इस राष्ट्रीय पर्व की सार्थकता सिद्ध नहीं होती। स्वतन्त्रता दिवस को मनाने का उद्देश्य अपने आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्रता का महत्व समझाने का है। आजादी की 78 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर हमें बुरी आदतों को त्यागने का प्रण लेना चाहिए। वहीं आरडब्लूए पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी ने कहा कि हमारा देश हमें प्राणों से भी प्यारा है। आज हम आजाद हैं लेकिन इस आजादी का महत्व समझना भी हमारे लिए बहुत जरूरी है। देश प्रेम की भावना प्रत्येक भारतीय के ह्रदय में अवश्य होनी चाहिए। देश के दुश्मन के प्रति एक होना होगा चाहें वो देश के भीतर हो या बाहर।
कार्यक्रम के अंत में मिठाई बांटकर आजादी का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आरडब्लूए के अध्यक्ष मनवीर चौधरी,पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी, उपाध्यक्ष विनम्र जैन, सचिव ए के जैन, कोषाध्यक्ष विवेक गोयल, सुरेंद्र राजपूत, जी सी गर्ग, डी सी जैन,मीडिया प्रभारी गौरव बंसल, रविंद्र रिहानी ,विनोद गुप्ता ,अनुज बंसल ,अमित अग्रवाल ,रवि शर्मा, सुधा शर्मा , मैनेजर राहुल त्यागी सहित समस्त गुलमोहर वासी उपस्थित रहे।