रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- मां भारती के आशीर्वाद से गाजियाबाद सहित राजनगर एक्सटेंशन में अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब होने वाले चार्म्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर लायंस अजय सिंघल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी संस्थान के कार्यालय पर ध्वजारोहण करने के उपरान्त अपने सभी साथियों के लिए आज़ादी की उमंग के साथ चैनल पार्टनर मिलन कार्यक्रम का आयोजन राजनगर एक्सटेंशन स्थित अवध पैलेस में शाम 6 बजे किया गया।

 

इस अवसर पर अजय सिंघल ने अपने प्रोजेक्ट चार्म्स कैसल के नए टावर आइकॉनिक टावर की सेल्स का शुभारंभ किया और कुछ आकर्षित स्कीम चैनल पार्टनर्स के लिए उद्गोषित की। अपने कमर्शियल प्रोजेक्ट 58 हाई स्ट्रीट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जल्द ही फूड जोन को भी सेल्स के लिए लॉन्च किया जाएगा जो की 25000 sq ft में बनाया जाएगा।

इस मिलन कार्यक्रम में डायरेक्टर अजय सिंघल डायरेक्टर अनिता सिंघल चार्म्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, मुकेश गुप्ता सीएफओ, आरके गुप्ता जीएम, स्वयं शर्मा, आशीष अरोड़ा , राहुल पांडे, सेल्स टीम, व्यापारी नेता बालकिशन गुप्ता राकेश शर्मा, राजीव अग्रवाल प्रदीप चौधरी अशोक भारती मनोज गुप्ता, विशाल जैन, लवीश गर्ग, विक्रांत चौधरी, राकेश बहल आदि प्रमुख व्यापारियों सहित सैंकड़ों की संख्या में कॉरपोरेट की कड़ी को मजबूती प्रदान करने वाले साथी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post