रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एनडीआरएफ प्रांगण में कमांडेंट पी के तिवारी, डिप्टी कमांडेंट नीरज तथा नरेश के साथ एनडीआरएफ जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर, मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन की बधाई दी। इस अवसर पर महिला पदाधिकारियों ने भी भाग लिया और एनडीआरएफ जवानों की प्रशंसा की।
एनडीआरएफ जवानों ने बहनों को गिफ्ट भेंटकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने एनडीआरएफ के समय-समय पर सहयोग की सराहना की। इस मौके पर एनडीआरएफ कमांडेंट पी के तिवारी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
एनडीआरएफ कमांडेंट पीके तिवारी ने पंडित अशोक भारतीय के एनडीआरएफ जवानों के सम्मान में किए गए काव्य पाठ की सराहना की। युवा भाजपा नेता व निदेशक श्रीराम गौरव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गाजियाबाद सौरभ यादव को खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने व सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की गई।