रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पंजाब में बड़े पैमाने पर हो रहे धर्म परिवर्तन की कड़े शब्दों में निंदा की है और केंद्र सरकार से मांग की है कि धर्म परिवर्तन को तत्काल रोका जाए।

कमेटी के प्रधान सरदार मनजीत सिंह ने कहा कि सिख गुरुओं ने जाति प्रथा को समाप्त करने और समानता के सिद्धांत को बढ़ावा देने के लिए खालसा पंथ की स्थापना की थी। लेकिन पंजाब में आप पार्टी की सरकार बनने के बाद ईसाइयों द्वारा जाति प्रथा को बढ़ावा देकर सिखों को गुमराह किया जा रहा है और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए भड़काया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वीडियो देखने को मिल रहे हैं और गुरुद्वारा साहिब बांग्ला साहिब के हेड ग्रंथी भाई रणजीत सिंह ने इसका विरोध किया है। जब प्रदेश सरकार अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर रही है, तो केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाकर धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए।

बैठक में मौजूद सदस्यों ने इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार से धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की।

बैठक में ज्ञानी निर्मल सिंह ,रविंदरजीत सिंह ,बलविंदर सिंह तेजपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, सरदार जगमीत सिंह ,पवन सिंह अमरजीत सिंह कलिंगा ,महेंद्र सिंह कोहली ,अमरजीत सिंह शालीमार ,गुरु चरण सिंह ,चरणजीत सिंह, हरपाल सिंह ,बिंदर सिंह ,जगजीत सिंह  चरण सिंह  गगन दीप सिंह  जगतार सिंह भट्टी आदि मुख्य थे।
Previous Post Next Post