◼️12 प्रतियोगिताओं में 19 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभा दिखाई
सिटी न्यूज़ | हिंदी....✍🏻
गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में इन्टर स्कूल कॉम्पीटिशन अतुल्य का आयोजन किया गया। कॉम्पीटिशन में 12 प्रतियोगिताएं हुईं जिनमें शहर के 19 स्कूलों के 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता व डांस टीचर अभिषेक पाल ने कॉम्पीटिशन का उदघाटन किया।
प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों की प्रतिभा निखारने व उनका सम्पूर्ण विकास करने में अहम भूमिका निभाते हैं। साथ ही बच्चों को खुद को परखकर अपनी कमियों को दूर करने का मौका भी मिलता है। नर्सरी से यू0के0जी0 वर्ग की क्विर्की प्रतियोगिता में चौ छबील दास पब्लिक स्कूल ने बाजी मारी। नर्सरी वर्ग की टक्स पेन्ट प्रतियोगिता में न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल व शो एण्ड टैल प्रतियोगिता में जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इदिरापुरम पहले स्थान पर रहा।
जूनियर वर्ग की बलोजम हैवन प्रतियोगिता में गरूकुल द स्कूल, प्रोमो प्रोडिगीज प्रतियोगिता में उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स, ग्रूव्स वॉर प्रतियोगिता में जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुरम, वर्ल्ड अराउण्ड अस प्रतियोगिता में चौ छबील दास पब्लिक स्कूल विजेता रहा। सीनियर वर्ग की सोली-लोकी में इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, काव्य वाचन व वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स विजेता रहा।