रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- साहिबाबाद स्टार्स इलेविन व गोल्डन क्रिकेट क्लब के बीच क्रिक हीरो क्लब के मैदान पर टी 20 मैच खेला गया। मैच में साहिबाबाद स्टार्स इलेविन को 21 रन से जीत मिली। विजयी टीम की ओर से पंकज भारद्वाज ने बल्लेव गेंद से शानदार पव्रदर्शन किया। टॉस जीतकर साहिबाबाद स्टार्स इलेविन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन का स्कोर खडा किया।
पंकज भारद्वाज ने 28 गेंद पर 3 चौकों व 4 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेली। निहित ने 42 रन का योगदान दिया। जावेद व गुरू को 3-3 विकेट लिए। 176 रन के लक्ष्य का पीछ करते हुए गोल्डन क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन ही बना पाया। डॉ अजय त्यागी ने नाबाद 34 रन की पारी खेली। निशांत ने 23 व कमल ने 21 रन का योगदान दिया। पंकज भारद्वाज ने 3 विकेटलिए। नाबाद 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पंकज भारद्वाज को दिया गया।