रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- एसबीएन ग्रुप और अवेकनिंग इंडिया के संयुक्त प्रयासों के तहत रेबीज मुक्त गाजियाबाद की मुहिम के तहत मिनर्वा यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, वैशाली में छात्रों और शिक्षकों को रेबीज के बारे में जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में अवेकनिंग इंडिया के डायरेक्टर डॉ बीपीएस त्यागी और एसबीएन ग्रुप के डायरेक्टर तरुण रावत ने बताया कि रेबीज एक जानलेवा बीमारी है जो कुत्तों के काटने से फैलती है। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को रेबीज के लक्षणों, बचाव और उपचार के बारे में जानकारी दी।
इस मुहिम के तहत हर गुरुवार को अलग-अलग स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को रेबीज के बारे में जागरूक करना और गाजियाबाद को रेबीज मुक्त बनाना है।