रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- हरिद्वार नगरी में आगामी दो सितंबर को सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। सोमवती स्नान पर्व पर देश के विभिन्न राज्यों से गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुगण आते हैं। ऐसे में हरिद्वार प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा की हेतु व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
सोमवती स्नान पर्व अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए यातायात प्लान लागू कर दिया गया है। रविवार रात्रि 12:00 बजे से राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी जाएगी। शहर के भीतरी क्षेत्र से शिवमूर्ति चौक से हर की पौड़ी, चंडी चौक से बाल्मीकि चौक तथा भीमगोडा से हर की पौड़ी क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया है। यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली एनसीआर यूपी समेत अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए ट्रैफिक डायवर्जेंट प्लान लागू किया गया है। प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि हरिद्वार में एंट्री करने से पहले गंगा स्नान और पार्किंग से जुड़े हुए अपडेट को जरूर ध्यान में रखें।
दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज ख्याति बाबा गुरुकुल कांगड़ी शंकराचार्य चौक से आएंगे और अलकनंदा, दीनदयाल, पंत दीप चमगादड़ टापू पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। सिडकुल व शिवालिक नगर की ओर से आने वाले वाहन भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़, प्रेम नगर आश्रम चौक से ऋषिकुल मैदान पार्किंग में जाएंगे। यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन ने भी सोमवती अमावस्या पर्व पर दो अतिरिक्त ट्रेन चलाने का फैसला किया है। हरिद्वार से दिल्ली शाहदरा हेतु एक ट्रेन सोमवार को सायं 4:45 पर चलेगी तथा दूसरी ट्रेन हरिद्वार से भटिंडा हेतु सोमवार शाम को 5:20 पर रवाना होगी। दो अतिरिक्त ट्रेनों के चलने से गंगा स्नान हेतु आने वाले तीर्थ यात्रियों को भारी सुविधा व राहत मिल सकेगी।