सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- गुलमोहर एन्क्लेव निवासी गौरव बंसल ने मित्रता दिवस पर अपने बचपन के मित्र और प्रमुख समाजसेवी सोनू पाठक और गाजियाबाद के होटल कारोबारी लव चड्ढा को बधाई देते हुए कहा है कि यदि किसी व्यक्ति के पास अच्छे और सच्चे मित्र हो तो जीवन में कोई भी परेशानी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। यारों की यारी फूलों सी महकती रहती है। गौरव ने बताया कि सोनू पाठक मेरे बचपन के मित्र हैं। हम नर्सरी क्लास से साथ साथ पढ़े हैं।
उसके बाद गाजियाबाद आने के बाद भी दोनों की मित्रता ऐसे ही चलती आ रही है। यहीं गौरव के मित्रों में एक और नाम जुड़ गया और वो है लव चड्ढा का। लव चड्ढा का गाजियाबाद जीटी रोड पर "वेस्ट व्यू" होटल और आरडीसी पर "दि वॉक" नाम से एक बहुत अच्छा रेस्टोरेंट है। लव, गौरव और सोनू पाठक की मित्रता जितनी पुरानी होती जा रही है उतनी ही और ज्यादा मजबूत होती जा रही है। गौरव ने कहा कि उनके हर सुख दुख में उनके दोनों मित्र उनके साथ खड़े रहते हैं। ऐसी मित्रता बड़े नसीब से मिलती है।