सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में जन्माष्टमी पर्व की धूम रही। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने समारोह का उदघाटन किया। उन्होंने सभी को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी और कहा कि भगवान कृष्ण की प्रत्येक लीला सम्पूर्ण मानवता का कल्याण करने वाली है।
उनकी लीला को समझकर उसके संदेश को अगर हम अपने जीवन में धारण कर लें तो विश्व में कोई समस्या नहीं रहेगी और बसुधैव कुटुम्बकम की कल्पना भी साकार हो जाएगी तथा पूरा विश्व ही एक कुटुम्ब बन जाएगा।
राधा-कृष्ण व गोप-गोपियां की वेशभूषा में स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से भगवान कृष्ण की विभिन्न लीलाओं को प्रस्तुत किए। इनमें ओखल लीला, कलिया नाग मर्दन, कंस-बध, द्रोपदी चीर हरण के साथ कवि रसखान की कृष्ण भक्ति सभी के आकर्षण का केंद्र रही।