सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। समारोह का उदघाटन स्कूल के कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह व प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने किया। उन्होंने कहा कि अधर्म, अत्याचार व अन्याय को खत्म कर धर्म व न्याय की स्थापना के लिए ही भगवान कृष्ण ने पृथ्वी पर अवतार लिया था।
निदेशक बल्रप्रीत सिंह ने सभी को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी और कहा कि भगवान कृष्ण की लीलाओं में छिपे संदेश को जीवन में उतारने से ही मानवता का कल्याण हो सकता है। राधा-कृष्ण बने स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।