◼️महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया
सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाईन रोड मकरेडा में सावन शिवरात्रि का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड लगी रही। जलाभिषेक व पूजा-अर्चना करने का सिलसिला शनिवार को भी चला। कई शहरों से शिवभक्त मंदिर पहुंचे और भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर उनका जलाभिषेक किया। बडी संख्या में कांवडियों ने भी हरिद्वार, ऋषिकेश आदि से गंगाजल लाकर भगवान शिव को अर्पित किया। सभी ने मंदिर के महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य ने कहा कि सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने व उनकी पूजा-अर्चना करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है, जिससे सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है। मंदिर में रुद्राभिषेक व हवन का आयोजन भी हुआ जिसमें नोएडा से सतबीर भाटी, दुजाना से मनोज नागर, मुरादनगर से मोहित गुप्ता, गाजियाबाद से अंबुज त्यागी, सुशीला चौधरी, हिमांशु, राजीव अवंतिका, मेरठ से यश मावी कैली, सगुण, प्रेमजीत नहवाल, शमशेर आदि परिवार समेत शामिल हुए और भगवान की पूजा-अर्चना की।