सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- भारत विकास परिषद की महिला सदस्यों ने हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया। सावन के गीत आकर्षण का केंद्र रहे। आरडीसी राजनगर में हुए हरियाली तीज महोत्सव उडान की शुरूआत गणेश वंदना से की गई। इसके बाद संस्था की सदस्यों ने सौलह श्रृंगार में सावन के गीत गाए। हरियाली तीज के रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कई रोचक गेम भी खेले गए। मधु मित्तल, पूजा पोपली, नीना अग्रवाल, रेनू गोयल, रश्मि चावला, पूनम अस्थाना, उमा गोयल, वंदना आदि मौजूद रहीं।