सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- राजनगर एक्सटेंशन के पीसी क्रिकेट क्लब में आयोजित अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी का मुकाबला वीवीआईपी अकैडमी के साथ हुआ। सेमीफाइनल में  ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी को शानदार जीत मिली। टीम ने 116 रन की जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।  ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी ने सेमीफाइनल में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 

टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट पर 194 रन बनाए। देवांश  ने शानदार 73 रन की पारी खेली। यजुर तेवतिया ने 37 व वर्चस्व ने 23 रन का योगदान दिया। 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वीवीआईपी अकैडमी की शुरूआत ही खराब रही जिससे टीम संभल नहीं पाई और 28 ओवर में 78 रन पर ही आउट हो गई। शौर्य ने 26 रन का योगदान दिया। ट्राइडेंट क्रिकेट की ओर से यश ने 4 व प्रगुण 2 लिए। यश को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार दिया गया।
Previous Post Next Post