रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- तीर्थ नगरी हरिद्वार में गणेश चतुर्थी के साथ गणपति महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। हरिद्वार नगरी के विभिन्न स्थानों पर गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापना का शुभारम्भ किया जा रहा है। समूची नगरी गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोषों से गूंज रही है। इस अवसर पर गणेश जी की मूर्ति की स्थापना कर कई जगह गणपति भगवान की शोभायात्रा निकाली जा रही है। गणपति महोत्सव को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
गणेश चतुर्थी अवसर पर भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना कर 10 दिनों तक महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। हरिद्वार शहर के में जगह-जगह गणपति भगवान की मूर्तियों की स्थापना कर विशेष पंडालों में वैदिक मित्रों के साथ विभिन्न गणपति संघो द्वारा वैदिक रीति के साथ गणपति स्थापना कर महोत्सव का शुभारंभ किया जा रहा है। इस बार गणेश चतुर्थी की खास बात यह है कि 27 वर्ष के बाद सर्वार्थ सिद्धि योग तथा सिद्ध योग में यह पड़ रही है। इसके अलावा शनिवार का दिन और चतुर्थी तिथि के दुर्लभ संयोग से सिद्धि योग का निर्माण भी हो रहा है।