◼️भक्तों ने मंदिर के मंहत मुकेशानंद गिरी वै़द्य से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी मकरेडा में आयोजित गणेश महोत्सव में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा है। रविवार को बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की पूजा की। सभी ने मंदिर के महंत मुकेशानंद गिरी वै़द्य  से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया। महंत मुकेशानंद गिरी वै़द्य  ने कहा कि हिंदू सनातन धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय देवता माना गया है। किसी भी शुभ कार्य से पहले सर्वप्रथम उन्हीं की पूजा होती है। 

भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से सभी प्रकार की बाधा दूर होती हैं। भाग्य उदय हांता है और सुख-शांति व समृद्धि की प्राप्ति होती है। उनकी पूजा-अर्चना करने से बुद्धि की प्राप्ति भी होती है। भगवान गणेश को मोदक का भोग लगानेए लाल रंग के सिंदूर का तिलक करने से भी वे बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा की बारिश अपने भक्तों पर करते हैं। गणेश चतुर्थी के दिन ही भगवान गणेश ने जन्म लिया था। गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है और गणेश महोत्सव 10 दिन तक चलता है। इस दौरान की गई भगवान गणेश की पूजा-अर्चना सभी कष्टों से मुक्ति दिलाती है।
Previous Post Next Post