रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- श्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन द्वारा 15 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आयोजन छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने किया। समारोह का शुभारंभ स्टॉफ ने दीप प्रज्जवलित करके किया। डीएड की छात्राओं द्वारा  सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। छात्र-छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रमों की सभी ने सराहना की। संस्था की निदेशक निधि देवेश्वर ने बताया कि वर्ष 2010 में 23 सितंबर के दिन संस्था की स्थापना हुई थी। सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व संस्था के अन्य सदस्यों के सहयोग से संस्था ने अपने सफलतम 15 वर्ष पूरे किए। 

उन्होंने संस्था की तुलना एक वृक्ष से करते हुए संस्था के सभी सदस्यों को उसकी शाखा बताया तथा सभी के अथक प्रयासों व योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया। संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य का बधाई संदेश भी पढकर सुनाया गया। संस्था के सचिव सुशील शर्मा ने अतिथियों के साथ पौधा लगाया। समारोह में मानी राम पाठक, सुनीता सिंह, आरती मिश्रा, उर्वी पंडित, प्राची नेगी, निखत सिद्दीकी व अद्वैत परिवार फाउंडेशन का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Previous Post Next Post