◼️स्कॉन के जोनल सेक्रेटरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश सुंदर गोपाल प्रभु ने उत्सव का शुभारंभ किया
◼️विभिन्न शहरों से आई युवतियों संकीर्तन पर घंटों नृत्य कर उत्सव का आनंद लिया
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- इस्कॉन द्वारा गाजियाबाद में पांडव नगर में आराधना उत्सव का आयोजन किया गया। आराधना उत्सव में विभिन्न शहरों से आई हजारों युवतियां ने भाग लिया। उत्सव का शुभारंभ इस्कॉन के जोनल सेक्रेटरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश सुंदर गोपाल प्रभु ने दीप प्रज्वलित करके किया। सुंदर गोपाल प्रभु ने कहा कि इस उत्सव के आयोजन का उद्देश्य युवतियों को वैदिक परंपरा की ओर आकर्षित करना है और उनका पालन करना है।
जो युवतियां वैदिक परंपरा का निर्वाह करते हुए समाज व गृहस्थी में आगे बढ़ रही हैं, उनके बारे में भी युवतियों को बताया। उत्सव से प्रेरित होकर हजारों युवतियां ने अवैध संबंध, मांस मदिरा का आदि का सेवन नहीं करने कर निर्णय लिया। अंत में माधवास रॉक बैंड द्वारा संकीर्तन किया गया जिसमें हजारों युक्तियां नृत्य किया और उत्सव का आनंद लिया।