रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- साहिबाबाद स्टार्स इलेविन ने लगातार तीसरे टी 20 मैच में थंडर्स किलर्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ साहिबाबाद स्टार्स इलेविन ने लगातार तीसरा टी 20 मैच जीत लिया। क्रिक हीरोज क्लब के मैदान पर हुए मैच में टॉस के मामले में बाजी थंडर्स किलर्स ने मारी व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम 19.2 ओवर में 154 रन पर आउट हो गई। शिखर ने सबसे अधिक 46 रन बनाए व गेरीमल ने 41 रन की पारी खेली। 

अंकित जैन, विनीत श्रीवास्तव व पुनीत कुमार तीनों ने 2-2 विकेट लिए। साहिबाबाद स्टार्स इलेविन ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाने के साथ ही मैच 4 विकेट से मैच जीत लिया। अचिंत्य सिंह ने 36 रन, राकेश रविश ने 31 रन, जेम्स चौधरी ने 26 रन व अमल चौधरी ने 21 रन का योगदान दिया। भूपेश को 2 विकेट मिले। विनीत श्रीवास्तव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Previous Post Next Post