रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- सुपर चैम्प व गोल्डन क्रिकेट क्लब के बीच शुक्रवार को टी 20 मैच खेला गया। मैच में सुपर चैम्प ने गोल्डन क्रिकेट क्लब पर 3 विकेट सं जीत दर्ज की। क्रिकेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस गोल्डन क्रिकेट क्लब ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 167 रन बनाए। डॉ अजय त्यागी ने 77 रन की पारी खेली। मोमीन ने 32 रन व मौहम्मद आरिफ ने 23 रन का योगदान दिया। 

अंकित जैन, रोहित शर्मा व रविश वर्मा ने 2-2 विकेट लिए।  सुपर चैम्प ने हर्षित की 43 गेंद पर खेली नाबाद 78 रन की पारी की मदद से 19 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाकर मैव में 3 विकेट से जीत प्राप्त की। हर्षित ने अपनी पारी में 6 छक्के व 6 चौके लगाए। वैभव सिंह ने 43 रन का योगदान दिया। मौहम्मद आरिफ ने 3, डॉ अजय त्यागी ने 2 व गुरफान ने 2 विकेट लिए। 78 रन की नाबाद पारी खेलने वाले हर्षित को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।
Previous Post Next Post