रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल बुधवार को रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट के सहयोग से नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में कक्षा 1 से 5 तक के 300 से अधिक बच्चों की जांच की गई। जांच के दौरान कई बच्चों की आंखों में दिक्कत पाई गई। शिविर का उदघाटन रोटरी के सहायक गवर्नर अनूप गुप्ता, पूर्व प्रदेश मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व गर्नवर जे के गौड़ व क्लब अध्यक्ष वरुण गौड़ ने किया। 

शिविर में कक्षा 1 से 5 तक के 300 से अधिक बच्चों की जांच आधुनिक तकनीक से गई। 20 बच्चों की आंखों में दिक्कत पाई गई। उन्हें देखने में दिक्कत आती है। स्कूल के चेयरमैन व क्लब के पूर्व अध्यक्ष सरदार जोगेंद्र सिंह ने  बताया कि इन सभी बच्चों का इलाज लॉयंस आई अस्पताल में कराया जाएगा। इस बारे में उनके परिजनों को भी अवगत करा दिया गया है। सुरेंद्र शर्मा, क्लब सचिव दिव्या कृष्णातरे, पूजा शर्मा, उत्कर्ष गौड़, प्रवीण शर्मा आदि भी मौजूद थे।
Previous Post Next Post