रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- वरिष्ठ समाजसेवी, पूर्वांचल समाज की सबसे मुखर आवाज़ और सुभाषवादी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के जन्मदिवस पर धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।अशोक श्रीवास्तव के समर्थक और सहयोगी उनके जन्मदिन को हर बार ही विशेष रूप से मनाने के लिए उत्साहित रहते हैं। इस बार आयोजित धर्म सम्मेलन में अष्टयाम का विशेष आयोजन किया जाएगा। 

जिसमे 24 घंटे निरंतर भगवान् के नाम का सुमधुर संकीर्तन किया जाएगा। 15 से 16 सितम्बर दो दिवस तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अटूट भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। 16 सितंबर को महंत किशोरी शरण महाराज द्वारा श्री राम सीता विवाह भी संपन्न कराया जाएगा। पत्रकारों से बात करते हुए अनिल सिन्हा ने बताया कि अशोक श्रीवास्तव के जन्म दिवस पर उनके चाहने वाले उत्साहित हैं और ये सारा कार्यक्रम पूर्वांचल भवन में पूर्वांचल परम्परा द्वारा ही आयोजित किया जायेगा।
Previous Post Next Post