रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- राष्ट्रीय व्यापार मंडल के मेरठ मंडल अध्यक्ष समाजसेवी चार्मस इंडिया राजनगर एक्सटेंशन के डायरेक्टर अजय सिंघल द्वारा अपने परिवारजनों माताजी,पत्नी श्रीमती अनीता सिंघल तथा राहुल पांडे, राष्ट्रीय व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता,पंडित अशोक भारतीय,राजीव अग्रवाल, राकेश कुमार झा, सौरभ यादव, मुकेश गुप्ता, आर के गुप्ता,अवनीश गर्ग, एकता गुप्ता, आदि के साथ वृंदावन के जानकी वल्लभ मंदिर नारायण आश्रम केशव नगर में राधा रानी का अभिषेक मंगल बधाई गायन 56 भोग,फूल बंगला आदि।

कार्यक्रम के बाद पूज्य महंत व संत सेवा भंडारा हजारों श्रद्घालु को प्रसाद ग्रहण करा कर राम मंदिर तथा कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी नृत्य गोपाल दास महाराज की अध्यक्षता में राम कमल नयन दास महाराज की पावन गरिमा में उपस्थिति में, महेंद्र दास महाराज, चेयरमैन, रामाकृष्ण इंटरनेशनल द्वारा आयोजित राधा रानी का महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद सभी ने राधा रानी के जन्म दिवस पर मंदिर में दर्शन करके सभी को राधा रानी का उत्सव मनाया।
Previous Post Next Post