रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ के अध्यक्ष उपेंद्र गोयल ने सत्तारूढ़ पार्टी के एक चुने हुए जनप्रतिनिधि के बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने पुलिस विभाग के प्रतिबंध के आदेश के विरोध में कमिश्नरेट में ताला लगाने की धमकी दी थी।

गोयल ने कहा कि यह बयान ईमानदार और लोकप्रिय पुलिस आयुक्त के अधिकार क्षेत्र को चुनौती देता है और समाज में अराजकता फैलाने वाला है। उन्होंने कहा कि हर विषय का हल बातचीत से निकलता है और इस विषय में भी बातचीत के माध्यम से हल निकला है। जनप्रतिनिधि का बयान उनके पुलिस आयुक्त के प्रति व्यक्तिगत पूर्वाग्रह को दर्शाता है। उपेंद्र गोयल और उनका संगठन इस गैर जिम्मेदाराना बयान की निंदा करते हैं।
Previous Post Next Post