रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- अभी हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में ग़ाज़ियाबाद से निर्दलीय उम्मीदवार रहे रवि पांचाल सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये है। पार्टी कार्यालय पर रास्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव और संस्थापक सतेंद्र यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
  
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुभास पार्टी मेरे विचारों की पार्टी है इसका हिस्सा बनना मेरे लिये सौभाग्य की बात है। पार्टी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने उन्हें सदस्यता दिलाई और उम्मीद जताई उनके आने से पार्टी के मिशन को और ताक़त मिलेगी। संस्थापक सतेंद्र यादव ने इस अवसर पर ख़ुशी जताई कि धीरे धीरे लोग सुभाषवादी विचारो को अपना रहे हैं ।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी अनिल सिन्हा प्रदीप तिवारी दीपक वर्मा विवेक राणा रिंकु इरशाद विकास जगदीश गोयल समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
Previous Post Next Post