रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- जनसेवा दल की बैठक असालतपुर जलालपुर रोड स्थित गार्डन एंकलैव में हुई। संजीव कुमार तोमर फौजी के कार्यालय में हुई बैठक में भारतीय सेन समाज के सैकडों पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश के संयोजक व भारतीय सेन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी विनोद सेन का जोरदार स्वागत किया गया।
विनोद कुमार सेन ने कहा कि जनसेवा दल का एकमात्र उददेश्य देश की जनता की सेवा करना है। समाज का ऐसा वर्ग जिसकी आज तक उपेक्षा हो रही है और उसे उसके अधिकारों व सुविधाओं से वंचित रखा गया है, जनसेवा दल उसे उसका मान-सम्मान व अधिकार दिलाने का कार्य करेगा। अरूण कुमार सेन, कैप्टन तेजपाल, प्रवीण श्रीवास्तव, रामजीलाल सेन, शशिराज सैन आदि भी मौजूद रहे।