रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन का 15वा महाधिवेशन 14 ,15 सितंबर को उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव अशोक चावला के नेतृत्व में लाजपत भवन ,कानपुर में सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के मुख्य पदाधिकारी ,संसद सदस्य, विधायक एवं कानपुर के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं व्यापारिक नेताओं के साथ-साथ हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभिन्न जिलों से आए व्यापारी गण इकट्ठे हुए। उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के संरक्षक श्याम बाबू अग्रवाल (आगरा ) को उनके कार्यों को देखते हुए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दूसरा पुरस्कार ओम प्रकाश वर्मा (कानपुर ) को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड (मरण उपरांत ) दिया गया। जिसका सभागार में उपस्थित सभी व्यापारियों ने बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ इस पुरस्कार की घोषणा होने पर अपनी खुशी व्यक्त की। श्याम बाबू अग्रवाल का पुरस्कार उनके सापुत्र तरुण अग्रवाल ने प्राप्त किया और ओमप्रकाश वर्मा का पुरस्कार उनके पोते मयंक वर्मा ने प्राप्त किया। 15 सितंबर को एक पत्रिका का भी विमोचन किया गया। सभी ने व्यापार में आ रही निम्न कठिनाइयों से अवगत कराया।
जो इस प्रकार है= 01 टेंट का सामान ढोने वाली गाड़ियों को नो एंट्री से मुक्त किया जाए। 02 टेंट और बैंकट हॉल पर जीएसटी की दर 18% से कम करके 12% की जाए। 03 नए विकसित क्षेत्रों में टेंट, बैंक्विट हॉल के लिए स्थान दिया जाए एवं गोदाम के लिए भी स्थान दिया जाए। 04 यूपीआई डीसी के प्लाटों को फ्री होल्ड किया जाए। इसके साथ-साथ मध्य प्रदेश, झारखंड ,पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उड़ीसा, राजस्थान, गुजरात , बिहार एवम तेलंगाना आदि प्रदेशों के अध्यक्ष/ महामंत्री ने उपस्थित होकर अधिवेशन को और अधिक ऊंचाइयां प्रदान कर और भव्यता प्रदान की। सभी साथियों ने महाधिवेशन को सफल बनाने में जितनी लग्न , मेहनत से कार्य किया उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। आपके सहयोग से ही यह महाधिवेशन सफल हो सका। इस सहयोग के लिए हम सभी आप सभी का आभार एवम धन्यवाद व्यक्त करते हैं। उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के चेयरमैन गिरीश कुमार , वाईस चेयरमैन गोपेश अग्रवाल, अध्यक्ष अशोक चावला, कोषाध्यक्ष ओम मेहरा, महामंत्री अभिलेश वर्मा । कानपुर टेंट व्यापारी एसोसिएशन के संरक्षक विजय कपूर अध्यक्ष अमित साहनी महामंत्री सुनील श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता एवं समस्त उत्तर प्रदेश के व्यापारी गण।