रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- समाजवादी पार्टी महानगर शिविर कार्यालय 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में पिछड़ों, दलितों, शोषितों, प्रताड़ितों के नेता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य, राज्य सभा के सदस्य रहे श्रद्धेय शिव दयाल चौरसिया की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी, मुख्य वक्ता समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट कार्यक्रम में शामिल रहे, अध्यक्षता अमृत लाल चौरसिया, सञ्चालन श्रमिक नेता अनिल मिश्र ने किया| आयोजन प्रेम चन्द पटेल ने किया, हुकुम सिंह ने देश-प्रेम गीत सुनाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि शिव दयाल चौरसिया जाने माने अधिवक्ता थे, उन्होंने कहा कि “जो देश, समाज में ऊँच-नीच, जाति-पांत की असमानता है, उसे जब तक दूर चौरस नहीं कर दूंगा, तब तक वैचारिक क्रांति करता रहूँगा”। वह पिछड़े, उपेक्षित, दलित समाज के मसीहा थे, उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों और बहुजनों को सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, शैक्षणिक रूप से जागरूक करने का लगातार कार्य किया, और “बैकवर्ड क्लासेस लीग” की स्थापना की। वह लोक अदालत के जनक रहे है।
उन्होंने डा0 भीमराव अम्बेडकर के साथ भी मिलकर कार्य किया, पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष काका कालेलकर के साथ सदस्य के रूप में सहयोग किया, वह महामानव थे, समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान में अपना सारा जीवन लगा दिया, उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 1974 में राज्य सभा के चुनाव में के0 के0 बिरला को हरा दिया था, लेकिन आज भी समाज के कमजोर वर्गों की हालत में बहुत परिवर्तन नहीं हुआ है, वह सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षणिक दृष्टि से बहुत पीछे है, बेरोजगारी, मंहगाई, शोषण के शिकार है, हमें शिव दयाल चौरसिया को स्मरण करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति के बारे में अवश्य विचार करते हुए उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहना चाहिए, यही शिव दयाल चौरसिया जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में शामिल रहे, राम दुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, विक्की ठाकुर, अनिल मिश्र, अमृतलाल चौरसिया, मुनीव यादव, राजेन्द्र सिंह, अंकुर यादव एडवोकेट, हुकुम सिंह, पंडित विनोद त्रिपाठी, अमर बहादुर, सुभाष यादव, नवीन कुमार, हरिकृष्ण, प्रेम चन्द पटेल, राजीव गर्ग, रोहित यादव, भक्ति यादव, अखिलेश शुक्ल, हरेन्द्र यादव, अभिषेक आदि।