रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- संजय नगर सैक्टर 23 की श्री आदर्श धार्मिक रामलीला कमेटी के विवाद की सुनवाई के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा 19 सितम्बर का दिन नियुक्त किया गया था। जिसमें आज डिप्टी रजिस्ट्रार ने कमेटी के दोनों पक्षों की दलील को सुनने के पश्चात यह सुनिश्चित किया कि कमेटी के दोनों पक्षों की सहमति इसके रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण पर बन गयी है। 

इसलिए जल्दी ही श्री आदर्श धार्मिक रामलीला कमेटी के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण किया जायेगा‌। तथा नवीनीकरण के पश्चात दोनों पक्षों के विवाद को समाप्त करने के लिए किसी सरकारी अधिकारी के नेतृत्व में कमेटी के अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जायेगा। तथा अंतिम निर्णय तक दोनों पक्षों को कोई भी कार्वाही ना करने और मैदान में यथास्थिति बनाये रखने को कहा है।
Previous Post Next Post