रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर गाजियाबाद क्षेत्र में समाज मे आधारित गैरबराबरी को खत्म करने के लिए सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति तोमर ने अनोखी परम्परा का निर्वहन किया। मातृ शक्ति पर्व नवरात्र मे किन्नर पूजन व भोज बड़ी सिद्दत व लगन से शुक्रवार को अपने आवास राजनगर एक्सटेंशन में कराया।
इस दौरान ज्योति तोमर ने अर्धनारीश्वर स्वरूप किन्नरो के पांव पखारे और विधि विधान से पूजन किया। मंत्रोच्चार के बीच उनके माथे पर रोली,चंदन, दही, अक्षत और दूब का तिलक लगाया। माला पहनाकर चुनरी ओढ़ाकर, उपहार स्वरूप चूड़ी व दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया। पूजन के बाद ताजा भोजन प्रसाद के साथ सभी किन्नरो को भोज कराया।
समाजसेवी ज्योति तोमर ने बताया कि किन्नरो को सदैव लोग इन भावना से देखते हैं वह भी समाज के अंग है उन्हें भी बराबरी का सम्मान मिलना चाहिए। इस दौरान गुरुमां किन्नर पुष्पा ने बताया कि हम भी समाज के बीच से ही आए हैं हमें सिर्फ आमजन से सम्मान की ही चाहत है उन्होंने कहा कि बहन ज्योति तोमर ने हमे इतना मान समान देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि किन्नरो का इस तरह का आयोजन किया है बहन ज्योति तोमर से समाज के लोगो को सीख लेकर अन्य लोगों को भी किन्नर समाज को सम्मान की नजर से ही देखना चाहिए।
पूजन व भोज मे मुख्य रूप से पंडित अशोक भारतीय के मार्गदर्शन में हुआ जिसमें डॉ.मधु शर्मा, मीरा जैन, नीता भार्गव, रिया राजपूत, नेहा मिश्रा, स्वाति सिंह, वर्षा गोयल, माही त्यागी, अनिल अरोड़ा व प्रेम प्रकाश चीनी उपस्थित रहे।